दोस्तों सूर्यदेव की पूजा के लिए रविवार का दिन माना गया है ! इस दिन लोग सूर्य देव की पूजा व् आराधना करते है ! माना जाता है की सूर्यदेव को जल चढ़ाने से वो प्रसन्न हो जाते है ! कुछ लोग नियमित रूप से सूर्य देव की पूजा करते है ऐसे लोगो के घर में सुख -शांति और समाज में मान सम्मान बना रहता है ! ऐसे लोगो को दरिद्रता से भी मुक्ति मिल जाती है ! लेकिन सूर्य देव की पूजा करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है ! चलिए जानते है कौन सी है वो जरूरी बाते !
सूर्य को जल अर्पित करते समय इन बातों का रखें ख्याल
1. यदि किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति सही न हो या कुंडली में सूर्य को पिता या ज्येष्ठ का स्थान प्राप्त हो तो ऐसे व्यक्ति को सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए !
2. स्नान करने के बाद सुबह आठ बजे से पहले ही सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए !
3. सूर्य को जल देने के लिए ताम्बे के पात्र का इस्तेमाल करे ! नियमित रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले पात्र से सूर्य को जल अर्पित न करे ! इसके लिए अलग से ही पात्र रखे !
4. पूर्व दिशा की ओर मुख करके ही सूर्य को जल अर्पित करे ! यदि कभी सूर्य दिखाई न दे तो भी इसी दिशा की ओर मुख करके जल अर्पित करना चाहिए !
5.दांये हाथ को आगे लेकर जल अर्पित करने से पूण्य प्राप्त होता है !
6. जब भी सूर्य को जल अर्पित करते समय व्यक्ति के हाथ सिर से उपर होने चाहिए !ऐसा करने से व्यक्ति के शरीर पर सूर्य के सातो किरणें पड़ती है ! इसके साथ ही व्यक्तिपर नव ग्रहों की भी कृपा बनी रहती है !
7. सूर्य को जल अर्पित करने के बाद तीन परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए !
8. सूर्य को जल अर्पित करने से पहले जल में पुष्प और अक्षत जरुर मिला ले ! सूर्य को जल अर्पित करते समय सूर्य के मन्त्र का जाप करते रहे ! ऐसा करने से आपको लाभ प्राप्त होगा !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !