इस दुनिया में जितने भी लोग है कोई भी आम नही होता सबमे कुछ न कुछ खासियत होती है ! कुछ लोगो को अपनी खासियत के बारे में पता नही होता और वे अपने आपको दुसरो से कम समझने लगते है ! कुछ लोगो में तो ऐसे गुण होते है जो कुछ लोगो को पसंद आते है और कुछ लोगो को पसंद नही भी आते है ! इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही हैरान कर देने वाले गुणों वाली एक महिला बहुत सुर्खियों में है !
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने महिला कनेक्टिकट की रहने वाली है ! इनका नाम सामंथा रामस्डेल है और इनकी आयु 30 वर्ष है ! सामंथा चर्चाओ में किसी कारनामे या आपनी खूबसूरती को लेकर नही बल्कि अपने मुंह को लेकर है ! सामंथा को दुनिया की सबसे बड़े मुंह की मालकिन का दिया गया है ! सामंथा अपने मुंह को काफी बड़ा फाड़ सकती है ! सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि सामंथा को उनके मुंह फाड़ने 10 सैकिंड की विडियो के 11 लाख रूपये मिलते है ! एक वायरल tiktok वीडियो के बदले सामंथा 11 लाख रूपये लेती है !
कनेक्टिकट में रहने वाली सामंथा ने tiktok पर एक अकाउंट बनाया था वो चाहती थी इसके जरिये लोग उसके सिंगिंग टेलेंट सराहे और सपोर्ट करे ! इसके साथ ही सामंथा को एक्टिंग का भी शौंक था ! लेकिन जा सामंथा ने tiktok पर कुछ वीडियोज अपलोड किये तो सामंथा ने ने नोटिस किया कि लोगो को उसकी सिंगिंग और एक्टिंग से ज्यादा उसका मुंह आकर्षित कर रहा है ! इसके बाद से फिर सामंथा ने अपना मुंह फाड़ कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया ! जिसे लोगो ने बहुत पसंद भी किया ! सामंथा ने दावा किया है कि उसका मुंह दुनिया का सबसे बड़ा मुंह है और इस वजह से सामंथा tiktok पर वायरल है !
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से सामंथा के 7 लाख 40 हजार फॉलोवर्स हो गये है ! इसके बाद से सामंथा ने निर्णय लिया की वे एक्टिंग और सिंगिंग छोड़कर मुँह फाड़कर पैसा कमाएगी ! सामंथा स्टेमफोर्ड में मेडिकल सेल्स रेप्रेज़ेटेटिव है ! सामंथा शौकिया तौर पर टिक टोकर है ! tiktok वीडियोज के जरिये सामंथा की अच्छी खासी कमाई हो रही है ! वेट लास करने को लेकर भी सामंथा की ऑनलाइन काफी चर्चा हो रही है ! 2 साल पहले सामंथा ने 25 किलो वजन कम किया था !
जिसके बाद उस ने TIKTOK पर अकाउंट बनाया था !इससे पहले वे इन्स्टाग्राम पर अपनी वीडियो डालती थी ! लोग उनसे बड़ा मुंह खोलकर वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट करते है और कुछ लोगो का कहना है कि उनके मुंह में डबल डेकर बस समा सकती है ! अपने इस अजीबोगरीब टेलेंट की वजह से आज सामंथा काफी फेमस होगयी है ! सामंथा का कहना है उनका मुंह 3.5 चौड़ा और 4 इंच बड़ा तक खुल जाता है ! सामंथा ने इसे टेप से मेजर किया था !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !