दोस्तों जैसा कि सभी को मालूम है बॉलीवुड के नबाब सैफ अली खान के चार बच्चे है . बेशक सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ अली खान के साथ नही रहते लेकिन सारा और इब्राहिम के प्रति उनके प्यार में कभी कोई कमी नही आई है सैफ अली अपने चारो बच्चो को बेहद प्यार करते है . किसी भी ख़ास मौको पर इन सब को बहुत बार एक साथ देखा गया है .सैफ अली खान के साथ साथ करीना के साथ भी सारा और इब्राहिम का अच्छा बांड देखने को मिला है . अक्सर सारा और इब्राहिम करीना के घर उनसे और अपने छोटे भाईयों से मिलने जाते रहते है .आपकी जानकारी के लिए बता दे खबर मिली है कि शनिवार को मुंबई के मशहूर बैस्टिन रेस्टोरेंट में लंच के लिए आये सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चों को स्पॉट किया गया है . जिसकी तस्वीरे सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है . उनकी इन तस्वीरों को देख कर लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है .
कूल लुक में दिखे तीनों
तीनों लोग समर लुक में थे। सैफ ने रेड कलर का कुर्ता और सफेद पैजामा पहना था। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस और मास्क लगा रखा था। सारा ने पीच और व्हाइट स्ट्रिप्ड ड्रेस पहना जबकि इब्राहिम ने व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जींस मैचिंग की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे। दरअसल इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है और रोजा नहीं रखने की वजह से बहुत से यूजर्स ने उन पर कमेंट किया है .
यूजर्स करने लगे ट्रोल
एक यूजर ने कहा, ‘रमदान में लंच।‘ एक ने कहा, ‘नाम के मुस्लिम हैं। रमजान में तो शरम करो रोजा तो रख लो।‘ एक ने कमेंट किया, ‘मुस्लिम और फास्टिंग नहीं? सो सैड।‘ एक यूजर ने पूछा, ‘वे फास्टिंग नहीं कर रहे हैं?’ एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘मुझे लगा वे मुस्लिम हैं।‘ एक ने कहा, ‘ये कैसे मुस्लिम हैं जो रमदान में करते हैं।