दोस्तों अपनी शादी के बाद अभिनेत्री मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ बहुत ही खुबसूरत पल बिता रही है .जिसकी तस्वीरे और वीडियोज वो सोशल मिडिया पर शेयर करती रहती है .हालही में खबर आई है कि इन दिनों मौनी रॉय बर्फीली वादियों में सूरज के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही है .कुछ दिन पहले मौनी रॉय की शादी की तस्वीरे सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही थी लेकिन इन दिनों मौनी के हनीमून की रोमांटिक तस्वीरे सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है .इन तस्वीरों में मौनी बहुत खुबसुरत और खुश दिखाई दे रही है .
हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी रचाने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपने पति के साथ (Mouni Roy Honeymoon) हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. कश्मीर में अपने खुशनुमा पलों को वह फैंस के साथ लगातार साझा कर रही हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में मौनी रॉय बर्फिली वादियों के बीच अपने हबी के साथ कोजी होती नजर आई हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं मौनी और सूरज कहीं पर स्नो बाइकिंग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं तो किसी जगह मौनी होटल रूम से अपने कातिलाने हुस्न को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
बर्फ के फुहारों ले लिपटी मौनी की इन झलकियों को देख कहना गलत नहीं होगा कि वह इन दिनों अपने पार्टनर के साथ जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा बिता रही हैं. तभी तो वीडियो शेयर करने के लिए मौनी रॉय ने गाना भी वैसा ही चुना है, जिसके बोल शायद इस समय वह मन ही मन गुनगुना रही हों. वीडियो के बैग्राउंड में रोजा फिल्म के गाने ‘ये हसीन वादिया ये खुला आसमां’ की धुन सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी वीडियो को देख एन्जॉय कर रहे हैं. यही वजह है कि यह वीडियो आते ही वायरल हो गया. इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक देख लिया है. गौरतलब है कि, मौनी रॉय और सूरज नांबिया लंबे वक्त से रिलेशन में थे. बीते 27 जनवरी को दोनों ने मल्याली और बंगाली रीति-रिवाज से शादी (Mouni Suraj Wedding) की है.
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/CZtjw-tgXRU/?utm_source=ig_web_copy_link