दोस्तों ऐसा कोई नही है जो फ़िल्मी जगत के सुपर स्टार राजेश खन्ना को नही जानता हो ! लोग प्यार से उन्हें काका कह कर बुलाते थे ! वैसे तो राजेश खन्ना ने अपने समय में बहुत सी सुपर हिट फिल्मे दी थी ! जिसके बाद उन्होंने दर्शको के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी .लेकिन फिल्म आराधना ने रातोरात राजेश खन्ना को एक स्टार से सुपर स्टार बना दिया था ! वैसे तो अभिनेता राजेश खन्ना के इंडस्ट्री में बहुत से मित्र थे .लेकिन इतना अच्छा व्यक्तित्व होने के बाद भी फ़िल्मी जगत के एक अभिनेता है जिनके साथ उनकी कभी नही बन पाई !कौन है वो अभिनेता जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े .
आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बतायेंगे जिसके लिए राजेश खन्ना के मन में जीवन के अंतिम समय तक नाराजगी थी ! हम आपको उस नाराजगी के पीछे क्या वजह थी इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है ! वैसे तो राजेश खन्ना फ़िल्मी जगत के बहुत ही सुलझे हुए अभिनेता थे और सभी के साथ इनके सम्बन्ध बहुत ही अच्छे थे ये न ही किसी से नाराज होते थे और न ही इनका किसी से कभी कोई झगड़ा हुआ !लेकिन एक ऐसे अभिनेता है जिनसे राजेश खन्ना की नाराजगी हमेशा बनी रही वो अभिनेता कोई और नही बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा है ! इन दोनों अभिनेताओ के बीच कभी कोई ऐसी घटना घटित हुयी जिसके बाद से दोनों के सम्बन्ध बिगड़ गये और दोनों के बीच कडवाहट पैदा होगयी ! उस दिन के बाद से राजेश खन्ना ने कभी भी शत्रुघ्न सिन्हा से बात नही की !
फ़िल्मी जगत में सुपर स्टार बनने के सफर में आगे बढ़ते हुए राजेश खन्ना को शराब पीने की लत लग गई थी और राजेश खन्ना अपनी इस लत से झुटकारा पाना चाहते थे ! जिसके लिए उन्होंने राजनीती में आने का फैसला किया ! राजनीती में आने के बाद राजेश खन्ना चुनाव के लिए खड़े हुए थे और उसी साल उनके विपक्ष कोई नही बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हुए थे जो बात राजेश खन्ना को बहुत बुरी लगी थी ! लेकिन इस चुनाव में खन्ना ही विजयी हुए थे !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !