दोस्तों वेब सीरीज मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुगल जिन्होंने अब्पने अभिनय के प्रदर्शन से हलचल मचा दी थी .रसिका अपने फैन्स के साथ फैशन आइडिया भी शेयर करती है .रसिका अक्सर सोशल मिडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी खुबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है. इसी बीच खबर मिली है कि मिर्जापुर में बोल्ड सीन देने के लिए चर्चा में रही रसिका दुग्गल की सोशल मीडिया पर कुछ प्राइवेट फ़ोटो लीक होगयी है .
रसिका ने अपने अभिनय से ही नही अपनी खूबसूरती से भी सबको दीवाना बनाया है .इस तस्वीर में रसिका दुगल काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। रसिका के फेंस अक्सर उनसे उनके ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहते है . तो चलिए आज आपको बताते है बीना त्रिपाठी उर्फ़ रसिका दुग्गल की खूबसूरती के सीक्रेट .
रसिका को कॉस्मेटिक पर ज्यादा भरोसा नही है इस लिए अपनी त्वचा के देखभाल के लिए वो घरेलू नुस्खे अपनाती है .चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रसिका केले और दही का फेस मास्क लगती है . चेहरे की गहराई से सफाई करने के लिए रसिका ऑलिव आयल और कॉफ़ी का स्क्रब इस्तेमाल करती है और कितनी भी थकान क्यों न हो वो हमेशा अपना मेकअप गुलाबजल से रिमूव करके नाईट क्रीम लगा कर सोती है .इसके आलावा बॉडी को फिट और हेल्दी स्किन के लिए रसिका रोजाना वर्कआउट करती है जिसका इंतजाम रसिका ने घर पर ही कर रखा है .
रसिका खाने की बहुत शौकीन है लेकिन रसिका जंक फ़ूड से दूर ही रहती है और हमेशा हेल्दी डाइट ही लेती है जिसमे प्रोटीन और फाइबर युक्त चीज़े शामिल है .रसिका को सलाद बेहद पसंद है . अपने आपको तरोताज़ा रखने के लिए रसिका पानी खूब पीती है इसके साथ रसिका फ्रूट जूस और नारियल पानी भी पीती है जिससे त्वचा हाईड्रेट रहती है और त्वचा पर ग्लो आता है .