दोस्तों कैसा कि सभी को मालूम है मौसम में बहुत ज्यदा बद्लाब आ गया है और देश के बहुत से हिस्सों में तो इतनी ज्यादा गर्मी बढ़ चुकी है कि गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर की जरूरत है .लेकिन एयर कंडीशनर खरीद पाना सबके बस की बात नही है .तो ऐसे में अब गर्मी से राहत कैसे पाई जाए .तो अब आपको घबराने की जरूरत नही है आप भी कम खर्च में अपने घर में एयर कंडीशनर ला सकते है और भीषण गर्मी के प्रकोप से बच सकते है .इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है .
पैसों की बचत करने के लिए एसी खरीदने की जगह पर उसे किराये पर लेना ज्यादा सही है। जी हां किराये पर एसी लेने का एक लाभ यह भी है कि आपको इसके मेंटेनेंस का खर्च नहीं लेना पड़ता है। एसी को किराये पर घर पर लाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और आप उसे घर बैठे ही किराये पर ले सकते हैं।
Rentmojo: एयर कंडीशनर को किराये पर लेना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए एसी को किराये पर पाने का प्लान बना रहे हैं। रेंटमोजो फ्री रीलोकेशन और अपग्रेड फीचर देता है। अगर आप 1 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट एयर कंडीशनर को किराये पर लेते हैं तो उसके लिए किराये की शुरुआत 1,399 रुपये प्रति माह होती है। वहीं 1 टन कैपेसिटी वाले एयर कंडीशनर को किराये पर लेने के लिए 1,949 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता है, हालांकि यह आपको वापस मिल जाता है। रेंटोमोजो इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर 1,500 रुपये लेता है, जिसमें एसी के लिए पानी का पाइप शामिल है।
CityFurnish: सिटीफर्निश गर्मियों के दौरान एसी की डिमांड को पूरा करने वाली एक एसी रेंटल सर्विस है। अगर आप 1 टन कैपेसिटी वाले विंडो एसी को रेंट पर घर ले जाना चाहते हैं तो सिटीफर्निश आपसे प्रति माह 1,069 रुपये चार्ज करती है। इसके लिए 1 हजार रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 2,749 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट भी शामिल है। वहीं 1 टन स्प्लिट एसी के लिए 1,249 रुपये प्रति माह किराया है और एसी को इनस्टॉल करने के लिए 1,500 रुपये चार्ज और सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर 2,799 रुपये देने होंगे।
FairRent: फेयरेंट से 1.5 टन का विंडो एसी किराए पर लेने के लिए 1,375 रुपये मंथली चार्ज देना होता है, जिसके लिए इंस्टॉलेशन चार्ज के साथ-साथ यूनिट के साथ बंडल किए गए स्टेबलाइजर भी शामिल हैं। फेयरेंट एसी के रेंटल टाइम के साथ कई फ्री सर्विस भी प्रदान करता है। अगर आप इसे पूरे सीजन के लिए रखते हैं तो फेयरेंट के पास स्पेशल लॉन्ग टर्म सर्विस प्लान भी मौजूद हैं।
Rentloco: प्लेटफॉर्म में यूजर्स के लिए विंडो एसी और स्प्लिट एसी का ऑप्शन शामिल है। इसका मंथली रेंटल 1,299 रुपये और 1,599 रुपये है। रेंटलोको से यूजर्स को मिनिमम 3 माह के लिए एसी रेंट पर लेना होता है। वहीं 1.5 टन विंडो एसी के लिए 1,532 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट प्रदान करना होता है।