दोस्तों वैसे तो औषधियों के रूप बहुत से पेड़ -पौधो का इस्तेमाल किया जाता है ! उसी में से एक पौधा है यूकलिप्टस यह मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाता है ! यूकलिप्टस को हिंदी में नीलगिरी का पेड़ कहते हैं ! नीलगिरी सदाबहार पौधा होता है ! यह संक्रमण जैसे खांसी जुकाम में बहुत काम आता है ! नीलगिरी के और भी बहुत से स्वास्थ्य लाभ होते है. आपको बता दें कि यूकेलिप्टस के पत्तों का इस्तेमाल अस्थमा और सांस संबंधित कई बीमारियों के लिए किया जाता है ! आज हम आपको नीलगिरी के कुछ बेहतरीन फायदो के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए बेहद लाभकारी होगे !
नीलगिरी में मौजूद गुलाब रोग की प्रतिरोधक क्षमता को अच्छा करते हैं ! यह दातों को साफ़ करती हैं और साथ ही मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने के लिए सक्रिय होती है !
गले में कफ या भारीपन को दूर करने के लिए नीलगिरी के पत्तों का उपयोग किया जाता हैं ! इसके लिए आप इसके गरारे भी कर सकते हैं। यूकेलिप्टस से गरारे करने से आप बंद नाक और जुकाम से छुटकारा पा सकते हैं !
कफ को कम करने के लिए नील गिरी बहुत ही फायदेमंद है ! खांसी व कई तरह के दबाव में नीलगिरी का तेल इस्तेमाल किया जाता है ! शोधकर्ताओं ने सांस की समस्या को पूरी तरह से ठीक करने के लिए यूकेलिप्टस पर अध्ययन करने की बात कही है !
आमतौर पर साँस के लिए इस तरह के हर्बल का इस्तेमाल किया जाता है ! जो साहस और संक्रमण को कम करने का काम करता है यूकेलिप्टस की चाय पीने के लिए आप इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करें ! चाय को बनाते समय अच्छी तरह से से उबालें और गुनगुना ही इस चाय का सेवन करें ! इससे आपके स्वास्थ्य को बहुत लाभ होगा !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !