दोस्तों पिछले कुछ महीने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए अच्छे नही थे लेकिन जैसा कि आपको मालूम ही है समय हमेशा एक सा नही रहता यदि दुःख आता है तो उसके बाद सुख और खुशिया भी आती है . इन दिनों बॉलीवुड और और टीवी इंडस्ट्री में खुशियों का माहौल छाया हुआ है एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल रही है .जंहा सितारे शादी के बंधन में बंध कर अपने नये जीवन की शुरुआत कर रहे है वही कुछ सितारों के घर में नन्हे मेहमान आने की खबरे भी सामने आई है .आदित्य नारायण और भारती सिंह के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि मोहिना कुमारी के घर नन्हे मेहमान के आने की खबर सामने आई है .मोहिना कुमारी सिंह और उनके पति सुयश रावत ने नन्हे मेहमान का स्वागत बड़े धूमधाम से किया .बच्चे के आने से पुरे घर का माहौल खुशनुमा बना हुआ है .
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री मोहना कुमारी सिंह को एक बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है हालांकि अभी तक इस कपल ने अपने बच्चे की कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है और वही इस कपल के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि एक से जल्द ही खुशखबरी की घोषणा करें| मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोहना कुमारी सिंह ने मुंबई के एक अस्पताल में अपने पुत्र को जन्म दिया है और वही पुत्र रत्न का आशीर्वाद मिलने के बाद सतपाल महाराज के घर में इस समय जश्न का माहौल है|टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह अपने प्रेगनेंसी के दौरान काफी सारी वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रही है| गौरतलब है कि मोहिना कुमारी सिंह एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी कोरियोग्राफर भी है और यही वजह है कि मोहना कुमारी सिंह अपने शानदार डांस वीडियो से सभी को दीवाना बना देती है|
आपको बता दें मोहना कुमारी सिंह ने सुयश रावत के साथ शादी करने के बाद अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कह दिया था और शादी के बाद वह देहरादून में बस गई हालांकि मोहिना कुमारी सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाई जाती है और वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हमेशा अपने प्रशंसकों से कनेक्टेड रहती है|मोहिना कुमारी सिंह ने हाल ही में बीते 2 अप्रैल 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से सरप्राइज बेबी शावर का एक वीडियो साझा किया था और यह बेबी शावर पार्टी मोहिना कुमारी सिंह के परिवार और दोस्तों के द्वारा होस्ट की गयी थी | वीडियो में मोहना कुमारी सिंह अपने पति सुयश के साथ केक कट करती हुई नजर आ रही है और वही उनके पीछे के बैकग्राउंड में गुब्बारों के साथ बेहद खूबसूरत डेकोरेशन भी नजर आ रहा है| इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहना कुमारी सिंह के बेबी शावर फंक्शन को रावत परिवार ने बेहद ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है|
गौरतलब है कि मोहना कुमारी सिंह ने अपने पति सुरेश रावत के साथ इसी साल फरवरी महीने में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और उन्होंने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसके साथ मोहना कुमारी सिंह ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया था |प्रोफेशनल लाइफ की बात करी तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में ‘कीर्ति सिंघानिया’ का किरदार निभाता मोहिना कुमारी सिंह घर-घर मशहूर हुई थी |वही अब मोहिना अपने बच्चे के साथ अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही है |