दोस्तों इन दिनों पाकिस्तान में हालात कुछ ठीक नही है . पाक पीएम इमरान खान की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है .ऐसे में खबर सामने आ रही है कि इमरान खान को सरकार गिरने और अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है .जिसकी वजह से इमरान खान इन दिनों काफी परेशान नज़र आ रहे है .ऐसे में सोशल मिडिया पर पीएम इमरान खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने दुश्मन देश की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे है . उनका ये वीडियो काफी सुर्खिया बटौर रहा है .वीडियो को देखने के लिए खबर को अंत तक पढ़े .
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की विदेश नीति (India foreign policy) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पॉलिसी आजाद है, भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के हित में है, उन्होंने आगे कहा कि भारत की विदेश नीति किसी के दबाव में नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की पॉलिसी की दाद देता हूं।
I salute India for pursuing an independent foreign policy always, today India is an ally of USA and Russia at the same time: PM Imran Khan pic.twitter.com/hJZcfMQRan
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 20, 2022
बागी सांसदों को इमरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आप सार्वजनिक समारोहों में शामिल नहीं हो पाएंगे और कोई भी आपके बच्चों से शादी नहीं करेगा जब वे बड़े होंगे।’ खान ने कहा कि हम सभी गलतियां करते हैं। अल्लाह भी अपने दासों को माफ कर देता है, लेकिन अल्लाह के लिए इतनी बड़ी गलती मत करो, अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचो।
'You will not be able to go to marriages and your children will not get rishtas and your kids will be abused in schools' – PM Imran Khan appealing to his MNAs to come back to PTI as defections grow in PTI pic.twitter.com/Sx9aA8Mhaw
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 20, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को अपने असंतुष्ट सांसदों को कथित दलबदल को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही उनसे 26 मार्च तक स्पष्टीकरण देने का कहा गया कि क्यों नहीं उन्हें दल-बदलु घोषित किया जाए और नेशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाए।
PM Imran Khan calls on his defecting MNAs to come back to PTI – 'I will forgive you if you come back, we all make mistakes, I am like your father and will forgive your mistakes.' pic.twitter.com/gOjrw5luKF
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 20, 2022
पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से से पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।हालांकि, इमरान खान नीत सरकार ने विपक्षी दलों पर सांसदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। नोटिस में कहा गया है, ‘आप इस कारण बताओ नोटिस का जवाब दे सकते हैं और शनिवार, 26 मार्च, 2022 को दोपहर 2 बजे या उससे पहले श्री इमरान खान के समक्ष व्यक्तिगत रूप पेश हो सकते हैं।’