दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी दुनिया है जंहा छोटी सी बात को बढ़ा चढ़ा कर बताया जाता है .मिडिया की नज़र हर समय सितारों पर बनी रहती है जो सितारों से जुडी हर छोटी बड़ी बात को जानकार दुनिया के सामने लाते है लेकिन उनमे से कुछ बाते सच होती है तो कुछ अफवाह .अक्सर सितारो को लेकर बहुत सी अफवाहे उड़ती रहती है जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है और फैन्स भी उन अफवाहों को सच मान लेते है .इन गलत और झूठी अफवाहों का असर बहुत से सितारों के करियर पर पड चूका है .आज हम आपको बताने वाले एक ऐसी अफवाह के बारे में जो बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना के बारे में फैलाई गयी थी .इस अफवाह के बारे में इलियाना ने खुद एक एक इंटरव्यू में बताया था क्या थी वो अफवाह जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
आपको बता दें कि 2018 में ऐसी खबरें हेडलाइंस पे थीं कि इलियाना प्रेगनेंट है और वो जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देनेवाली है। यह वो वक़्त था जब इलियाना एंड्र्यू निबोन्न को डेट कर रहीं थीं। हालांकि इलियाना ने पोस्ट कर बताया कि वो प्रेगनेंट नहीं हैं।इसी खबर को लेकर इलियाना ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। इलियाना ने कहा कि यह खबर की मैं गर्भवती हूं और मैंने अपना बच्चा गिरा दिया, यह खबर पढ़ना मेरे लिए काफी मुश्किल था । वो कहती हैं कि मैं सच बता रही हूं कि जिस व्यक्ति ने भी यह खबर लिखा होगा बहुत अजीब किस्म का व्यक्ति होगा । इसके साथ ही इलियाना ने उनकी सुसाइड कि खबर पे भी बात किया।
इलियाना ने बताया कि एक और खबर भी वायरल हुई थी जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि मैंने खुद अपने हाथों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी , नहीं मैंने जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की पर मै बच गई । इस खबर की पुष्टि मेरी नौकरानी ने की। पहले बता दूं कि मेरी कोई नौकरानी नहीं है। मैंने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली या आज मै आपके सामने हूं उनकी इस बात में कोई तर्क ही नहीं है। इलियाना आगे कहती हैं कि मुझे तो यह समझ नहीं आता कि उन्हे ऐसी खबरें मिलती कहां से है।