दोस्तों जैसा कि सभी को मालूम है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों द कश्मीर फाइल्स के ही चर्चे हो रहे है . अब तक इस फिल्म ने 167 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है .रोजाना द कश्मीर फाइल्स को लेकर कोई न कोई नई बात सामने आ रही है .सभी द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपने -अपने ब्यान और सुझाब देते हुए नज़र आ रहे है .ऐसा ही एक मामला भोपाल से देखने को मिला है जिसमे भोपाल के आईएएस अधिकारी ने द कश्मीर फाइल्स की कमाई को लेकर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को एक सुझाब दिया है .आईएएस अधिकारी के इस सुझाब को देखकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर अधिकारी को इसका जवाब दिया है . पूरा मामला जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े .
क्या लिखा था आईएएस नियाज खान ने?
आईएएस नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ के पार हो गई है। बहुत बढ़िया। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं को बहुत इज्जत दी है। मैं प्रड्यूसर्स से ससम्मान कहना चाहूंगा कि इसकी पूरी कमाई को ब्राह्मण बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके घर बनाने में खर्च किया जाए। यह एक बहुत बड़ा दान होगा।’
विवेक ने दिया आईएएस को जवाब
नियाज के इस ट्वीट के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘सर, नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को। कृपया मुझे अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और आपस में विचार साझा कर सकें कि कैसे हम मदद कर सकते हैं और कैसे आपकी किताब की रॉयल्टी और आईएएस की पावर की मदद ली जा सकती है।’
Sir Niyaz Khaan Sahab, Bhopal aa raha hoon 25th ko. Please give an appointment so we can meet and exchange ideas how we can help and how you can help with the royalty of your books and your power as an IAS officer. https://t.co/9P3oif8nfL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022
फिल्म पर लग रहे हैं आरोप
‘द कश्मीर फाइल्स’ को काफी पसंद किया गया है लेकिन एक वर्ग इस फिल्म का विरोध भी कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर ऐसे दिखाया है जिससे मुस्लिमों के प्रति नफरत का माहौल बन रहा है। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में केवल सच दिखाया है और बेवजह इसे विवादों में घसीटा जा रहा है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।