दोस्तों करोड़पति बनना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आज हर कोई करोड़पति बनने के लिए कई अलग-अलग तरह के अपने तरीके अपनाते है लेकिन कुछ तरीके बहुत ही सरल होते है और बहुत ही कठिन होते है लेकिन आज कुछ इसमे अलग खास तरीका है जो की आप लोगो के मन में भी कही न कही करोड़पति बनने का सपना चल रहा ही होगा तो आप भी कुछ जान के बन जाओ करोड़पति और अपनी जीवन में करोड़पति का लो आनंद लो !
लंबे समय के लिए करें निवेश
करोड़पति बनने के लिए सबसे जरूरी है लंबे समय के लिए निवेश. महंगाई दर खर्च और मेडिकल सेवाओं पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाकर निवेश की शुरुआत करनी होगी. हालांकि, निवेश के लिए कुछ इंस्ट्रूमेंट्स ऐसे हैं, जो लगातार आपके निवेश को बढ़ाते हैं. इन इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाकर आप लगातार अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं और करोड़पति बनने की राह आसान कर सकते हैं.
टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जो खुद के निवेश को करोड़ों में देखना चाहते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसके पास 30 साल तक नियमित निवेश का अवसर रहता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए.
कैसे बन सकते हैं करोड़पति
ट्रांससेंड कंसल्टेंट के वेल्थ मैनेजमेंट डायरेक्टर कार्तिक झावेरी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है. क्योंकि, इन 30 साल में उन्हें फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा. साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा. इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी.
क्या है करोड़पति बनने की ट्रिक
- कार्तिक झावेरी के मुताबिक, SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश कीजिए.
- 30 साल के लिए अपने निवेश का लक्ष्य तय कीजिए.
- सालाना 10 फीसदी स्टेप-अप रेट जोड़ते रहना होगा.
- 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा.
- म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया. संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई.
- इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं.