भगवान् शिव के प्रिय महीने सावन का आज दूसरा सोमवार है ! सच्चे मन से भगवान शिव की विधि पूर्व अराधना करने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते है और मन वांछित फल देते है ! माना जाता है कि सावन में आने वाले 4 सोमवार 16 सोमवार के बरावर माने जाते है ! इसीलिए श्रद्धालु सावन के उपवास जरुर रखते है जिससे शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तो को हर कार्य में सफल होने का आशीर्वाद देते हैं। सावन में शिवलिंग का विभिन्न पदार्थों से अभिषेक करने का विशेष महत्व होता है। आज हम आपको बता रहे हैं सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और उनके क्या लाभ हैं।
- शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है। यदि आपका धन कहीं फं’सा है तो जल्दी आपको वापस मिल जाता है।
- सावन में शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से समस्त पा’पों का ना’श होता है। ऐसा करने से आपको पर’लोक में भी अच्छा स्थान मिलता है।
- जलाभिषेक के बाद मंदिर में शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली आ रही परेशा’नियां समाप्त होती है। आपके घर के क्ले’श समाप्त हो जाते हैं।
- सावन में शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से आपकी खाली झोली भर जाती हैं और भोलेबाबा आपको सुयोग्य पुत्र प्राप्त होने का आशीर्वाद देते हैं।
- अगर आपके घर में कोई बु’खार से पी’ड़ित है तो उस व्यक्ति के हाथ से स्प’र्श करवाकर शिवलिंग पर गंगाजल मिश्रित जल चढ़वाने से उसके शरीर का ताप कम हो जाता है।
- शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से पढ़ने वाले बच्चों का दिमाग तेज होता है और उनकी याद’दाश्त दु’रुस्त होती है। ऐसे बच्चे पढ़ाई में होनहार निकलते हैं।
- मान्यता है कि सावन में शिवलिंग का अभिषेक गन्ने के रस से करने से सभी प्रकार के सां’सारिक सु’खों की प्राप्ति होती है।
- शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से करने से मनुष्य को मानसिक विकार से मु’क्ति मिलती है और मो’क्ष की प्राप्ति होती है।