दोस्तों टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री जिन्हें घर घर में पसंद ही नही बल्कि पूजा जाता है . हम बात कर रहे है रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की .इस किरदार को निभाने के बाद से दीपिका माता सीता के रूप में ही जानी जाने लगी .दर्शको को दीपिका किरदार और अभिनय दोनों ही बहुत पसंद आया और उन्होंने दर्शको के दिलो में ख़ास जगह बना ली .रामायण के सभी किरदार चुन चुन के लिए गये थे आज भी दर्शक उन कलाकारों को नही भुला पाए .ज्यादातर लोग उन कलाकारो उनके असली नाम से नही बल्कि रामायण में निभाए गये किरदारों के नाम से जानते है .
बता दें कि रामयण में नजर आने वाले ज्यादातर कलाकार मनोरंजन दुनिया से दूर है। रामायण माता सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका चिखलिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह काम पर चूल्हे में रोटी बनाती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामायण अपने समय के सबसे चर्चित धार्मिक सीरियलों में से एक है। रिलीज होने के बाद रामायण को देखने के लिए तकरीबन 10 करोड़ यूजर है।
महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में भी सभी ने रामायण को खूब देखा और यह पहले की तरह इस बार भी नंबर वन पर रही थी। दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। उन्होंने हाल ही में वीडियो साझा किया है जिसमें वे चूल्हे पर गांव में खाना बनाते हो नजर आ रही है हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि वे अभी कहां है।
वायरल वीडियो को देख एक बार फिर सभी को पुराने दिन याद आ गए जब वनवास के दिनों में झूले पर काम किया करती थी। माता सीता के वीडियो पर जमकर कॉमेंट्स देखने को मिलता है यूजर्स का कहना है कि एक बार फिर उन्होंने पुरानी यादों को ताजा कर दिया है।