दोस्तो जैसा कि सभी को मालूम है हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव किया गया था जिसमे लोगो के साथ साथ बहुत से पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे । उस मामले पर अभी कार्यवाही की जा रही हैं।लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले इस मामले को लेकर अहम खबर सामने आई है खबर के मुताबिक जिस जामा मस्जिद से हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव हुआ था उस पर बुल्डोजर चला दिया गया है इस मामले से जुड़ी पूरी खबर जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फिलहाल कार्रवाई तो चल रही है। साथ ही आज बुलडोज़र ने भी अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब तक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आया तब बुलडोज़र का कहर हनुमान शोभायात्रा पर पथरबाजी करने बालों वरपा है। आज यहाँ जामा मस्जिद की मजार को भी तोड़ा गया यह वही मस्जिद है जिस की छत से शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए थे। इसी मस्जिद की छत पर से फोरेंसिक टीम ने पत्थरों के सैम्पल लिए थे।
जहांगीरपुरी में तोड़ा गया मस्जिद का अवैध निर्माण,
घटनास्थल पर लगा लिबरल वर्ग का जमावड़ा, मना रहे शोक#Bulldozerरिपोर्ट- @KumaarSaagar pic.twitter.com/IhHQ5k1Mwz
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 20, 2022
सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने से पहले जामा मस्जिद तक बुलडोजर पहुंच गया। मस्जिद के गेट और चबूतरे को तोड़ दिया गया है, जिसे सड़क पर अतिक्रमण करके बनाया गया था। यहां एक मंदिर के बाहर भी बुलडोजर ने अवैध निर्माण को हटाया। इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जहांगीरपुरी में जिस मस्जिद से हनुमान जयंती शोभायात्रा पर फेंके गए थे पत्थर,
वहां अवैध अतिक्रमण पर चला MCD का #Bulldozer https://t.co/Bvpsbbwxyd pic.twitter.com/OsijzK7CMX— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 20, 2022
इसके अलावा मस्जिद के बाहर सड़क पर बनाए गए एक चबूतरे और गेट को भी तोड़ डाला गया। इस दौरान मस्जिद में मौजूद कुछ लोग विरोध करते रहे। जब तक मामले की कॉपी मौके पर नहीं पहुंची अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाना जारी रखा। कॉपी मिलने के बाद ही अतिक्रमण ड्राइव को रोका गया।
जहांगीरपुरी में हटा दी गई अवैध मजार pic.twitter.com/bnFnBjDCC4
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 20, 2022