दोस्तों जैसा कि सभी को मालूम है एक स्थान से दुसरे स्थान तक भारी मात्रा में माल ट्रको द्वारा पहुँचाया जाता है.ये ट्रक बड़े -और हेवी होते है माल के साथ इनका भार और भी ज्यादा बढ़ जाता है इन ट्रकों को हर कोई नही चला सकता.ट्रक ड्राईवर अपने ट्रक को बहुत प्यार करते है इसलिए कई ड्राईवर तो अपनी ट्रक दुल्हन की तरह सजा कर रखते है और अपने ट्रक के पीछे बहुत मज़ेदार और खुबसूरत संदेश भी लिखते है .आपने भी कभी सफर के दौरान सडक पर ट्रकों के पीछे लिखे मज़ेदार संदेश जरुर पढ़े होंगे .आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रक के पीछे लिखे संदेश के बारे में बताने वाले है जिसके आनंद महिंद्रा फैन हो गये .आखिर क्या है वो संदेश जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
ट्रक के पीछे लिखी होती है मज़ेदार बातें
हमने अक्सर सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी पोस्ट देखी है जिनमें इन ट्रको के पीछे लिखी मज़ेदार बातें होती है | अक्सर लोग इन ट्रको के पीछे लिखी बातों की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है और फिर वो वायरल भी हो जाती है | दरहसल उन मज़ेदार बातों में एक तरह की सेफ्टी वार्निंग भी छुपी होती है क्यूंकि अक्सर हाईवे पर कई एक्सीडेंट के हादसे होते रहते है |
सेफ्टी के लिए लिखे होते है मैसेज
ज़्यादातर मामले ट्रक से ही जुड़े होते है पर हर बार ट्रक वालों की गलती नहीं होती है कई बार कार वाले भी रैश ड्राइविंग करते हुए ट्रको से टकरा जाते है जिस वजह से उनका एक्सीडेंट हो जाता है | इसलिए कुछ ट्रक वाले अपने ट्रक के पीछे ऐसी मज़ेदार लाइन लिखवाते है जिससर उनके पीछे चल रही गाड़ी उसे पढ़ कर पहले ही सावधान हो जाए |
आनंद महिंद्रा ने भी शेयर की ट्रक के पीछे लिखी बातें
Brilliant… pic.twitter.com/aDYsKOyNaP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 15, 2022
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही ट्रक वाला वायरल हो रहा है जिसके ट्रक के पीछे मज़ेदार लाइन लिखी हुई है , भारतीय बिज़नेसमैन और महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर पर उसके ट्रक की तस्वीर शेयर की है | तस्वीर में आप देख सकते है की ट्रक के पीछे लिखा हुआ है “Test your airbag here” , यानि अगर आप अपने कार में लगे हुए airbag को टेस्ट करना चाहते है तो बेशक अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाये | महिंद्रा की इस पोस्ट पर काफी लोगों का रिएक्शन आ रहा है और सबको ये पोस्ट काफी मज़ेदार लग रही है |