दोस्तों बॉलीवुड में सभी की निगाहें अभिनेत्रियों पर रहे इसके लिए उन्हें अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है .आजकल अपनी फिटनेस को लेकर अभिनेत्रिया कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गयी है .एक परफेक्ट फिगर पाने के लिए घंटो जिम में वर्क आउट करती नज़र आती है .उन्ही अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री है जान्हवी कपूर जो अक्सर मिडिया के कैमरे में कैद हो जाती है और उन तस्वीरों में जिम में घंटो की गयी मेहनत साफ़ झलकती है .
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जानवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर खासा काम करती रहती है! आज के समय में एक दूसरे को हीरोइन फिगर में टक्कर देती है! शायद यह आज के समय की मांग भी है जब खुदको इतना ज्यादा एक्सपोज करना पड़ता है तो इसके लिए हीरोइन के पास परफेक्ट फिगर का होना बेहद जरूरी है! अब आजकल जिस प्रकार के कपड़े हीरोइन पहनती हैं वह कपड़े तभी सही लगते हैं! अगर हीरोइन के पास परफेक्ट फिगर होता है या यूं कहें की हीरोइन के पास अगर अच्छा फिगर है तभी वह अच्छे कपड़े पहनती है! जानवी कपूर को भी कमाल की फिगर के साथ अभी नोटिस किया गया है!यूं तो जानवीं कई बार खुद को ज्यादा एक्सपोज करती आई है! मगर जिस प्रकार की ड्रेस में उन्होंने अपने फिगर को एक्सपोज किया है लोगों ने उनके फिगर की काफी तारीफ की है!
जानवी कपूर की एक फोटो काफी वायरल हो रही है! जिसमें लोगों ने इनकी फिगर की काफी तारीफ की है! जानवी ने काफी फिट ड्रेस पहनी है! जानवी की इस ड्रेस को देखकर लगता है कि जानवी कपूर भी जिम में कितनी मेहनत करती है! आज के समय में जानवी कपूर बहुत सारे युवाओं की फिटनेस के मामले में आइकन है! कम समय में ही जानवीं ने बॉलीवुड में अपना नाम कमा लिया है! उनके पास कामयाब फिल्में है! बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापन है! सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी उनकी फैन फॉलोइंग है!