दोस्तों जैसा कि सभी को पता है चुनाव हो रहे है इसलिए सभी उम्मीदवार जनता को प्रभावित करने के पुरे पुरे प्रयास कर रहे है .लेकिन इस दौरान कभी कभी पता नही चलता और उम्मीदवार कुछ ऐसे ब्यान दे देते है कि उनके द्वारा कही गयी बात पलक झपकते ही फैल जाती जाती है .आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने वाले है जिसमे एक विधायक के ब्यान की वीडियो काफी वायरल हो रही है यदि आप भी जानना चाहते है विधायक ने अपने ब्यान में क्या कहा तो खबर को अंत तक पढ़े .
वायरल वीडियो विगत 14 फरवरी का है कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे बयान पर विवाद के बाद सपा विधायक ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकारहालांकि ऐसा करते हुए वे कभी अजीबोगरीब बयान दे डालते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें सपा के एक विधायक यूपी के मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए सुंदर कांड का जिक्र कर रहे हैं।कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को एक जनसभा को संबोधित करते यह कहते हुए देखा-सुना जा सकता है कि मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं। वीडियो विगत 14 फरवरी का है। बाजपेई कहते हैं, ‘हमने कपड़ों का रंग देखकर नेता बनाना शुरू कर दिया। हमने कपड़ों के रंग से मुख्यमंत्री बना दिया। और क्या गुण है मुख्यमंत्री में, सिवाय इसके कि सिर्फ एक रंग का कपड़ा पहनते हैं। हम भी सम्मान करते हैं।’
#UttarPradesh : सपा विधायक का अजीब बयान, 'मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूँ, इसलिए शादी की सालगिरह पर सुंदर कांड का पाठ कराया' pic.twitter.com/jXxew4Nzsx
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 18, 2022
अमिताभ बाजपेई आगे कहते हैं कि ‘आज शादी की 25वीं सालगिरह है। हमने सुंदर कांड का पाठ कराकर शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है। हमसे लोग बोले के सुंदर कांड का पाठ क्यों करा रहे हो। हमसे बोले शादी की 25वीं सालगिरह है। कहीं जाओ, पत्नी को घूमाओ फिराओ। सुंदरकांड क्यों करा रहे हो? मैंने कहा मेरी पत्नी सुंदर है तो मैं कांड करता रहता हूं इसलिए मैंने सुंदर कांड कराया।’सपा विधायक आगे भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं कि ‘वैसे पत्नी आप की भी सुंदर है। ऐसा नहीं है। मैंने गौर से नहीं देखा है पर लोगों ने मुझे बताया है। मेरी पत्नी सुंदर है आप लोगों ने भी देखा होगा। घर-घर गई है। जहां नहीं गई है वहां पहुंचने वाली है। पत्नी की नजर से देखना भाई क्योंकि मैं कांड करता रहता हूं।’
विवाद के बाद सपा विधायक ने सफाई में कही ये बात
वीडियो वायरल होने और आलोचना होने पर सपा विधायक ने बाद में सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि ‘इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है।’ विधायक ने कहा, ‘उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी इसमें किसी को क्या समस्या है। ये बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है। मैं भी बिसबिसुआ का ब्राह्मण हूं। मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार है?’