दोस्तों हाल ही में फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.उम्मीद है फिल्म केजीएफ की तरह केजीएफ 2 भी दर्शको को खूब पसंद आएगी और जैसा प्यार दर्शको ने फिल्म केजीएफ को दिया था उतना प्यार केजीएफ 2 को भी देंगे. फिल्म केजीएफ में अभिनेता यश का अभिनय दर्शको को बेहद पसंद आया था अपने किरदार के लिए अभिनेता यश ने खूब तारीफे भी बटौरी थी .इस फिल्म में यश की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रीनिधि का अभिनय भी दर्शको को काफी पसंद आया था . अपने अभिनय और खूबसूरती से अभिनेत्री श्रीनिधि सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रही .वैसे फैन्स को अभिनेत्री श्रीनिधि के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नही है इसलिए आज के लेख में हम आपको अभिनेत्री श्रीनिधि से जुडी जानकारी देने वाले है जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
आपको बता दें कि श्रीनिधि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म “केजीएफ चैप्टर 1” से की है और वह केजीएफ के दूसरे भाग में भी हैं।श्रीनिधि ने “सुपरनेशनल इंडिया 2016”, “मिस सुपरनैशनल एशिया”, “ओशिनिया 2016” सहित कई खिताब जीते हैं। महज 29 साल की उम्र में श्रीनिधि ने अपनी पहली फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से काफी सफलता हासिल की है।
श्रीनिधि रमेश शेट्टी एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता रह चुकी हैं। वह मुख्य रूप से कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। श्रीनिधि रमेश शेट्टी का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को तुलु-भाषी तुलुवा बंट परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों भारत के कर्नाटक राज्य से हैं। उनके पिता रमेश शेट्टी मुल्की शहर से हैं, और उनकी मां कुशला थलीपडी गुथु, किन्निगोली से हैं। उन्होंने श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद सेंट एलॉयसियस प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया। उन्होंने जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और विशिष्ट योग्यता के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
केजीएफ चैप्टर 2 में उन्हे फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइए। आपकी जानकारी के लिए बता दें अभिनेत्री अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस और वीडियोस शेयर करती रहती हैं और उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाती है।