आजकल स्वस्थ दिखने वाले इन्सान को पता नही कब क्या रोग लग जाये पताही नही चलता ! बहुत से रोगों की तरह मधुमेह भी एक आम रोग बन गया है ! हर दूसरा इन्सान इस रोग से पीड़ित है ! मधुमेह जीवन शैली से जुड़ा रोग है ! इस रोग के लक्षणों का पता लगने से पहले ही ये शरीर को अपना शिकार बना लेता है इसलिए इस बीमारी को साइलेंट किलर भी कहा जाता है ! स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ये ऐसी बीमारी है जिसके गंभीर होने पर शरीर के दूसरे हिस्से भी इससे प्रभावित होने लगते हैं ! इस रोग को जड़ से खत्म नही किया जा सकता है ! लेकिन यदि इसे नियंत्रण में रखा जाये तो लोग नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं !
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2030 तक भारत में 9.8 करोड़ लोग टाइप 2 डायबिटीज के घेरे में होंगे ! तो ऐसे में जरूरी है कि इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के बारे में सबको पहले से ही जानकरी हो ! जिससे इस रोग को शुरुआती समय में पहचान लिया जाए ! इससे मामला गंभीर होने से पहले रोका जा सकता है ! आइए जानते हैं कि स्किन पर इस बीमारी के क्या लक्षण दिखाई देते हैं !
त्वचा हो जाती है मोटी:
लोगों को अपनी उंगली या फिर अंगूठे की स्किन मोटी नजर आने लगे तो उन्हें अपना ब्लड शुगर जरूर चेक करवाना चाहिए ! इस स्थिति को चिकित्सीय शब्दावली में डिजिटल स्क्लेरोसिस कहते हैं, जिसमें त्वचा टाईट और मोम की परत जैसी नजर आने लगती है ! आमतौर पर ये उंगलियों के पीछे वाले हिस्से में देखे जाते हैं लेकिन ये आपकी बाजुओं तक फैल सकते हैं ! कई बार गंभीर मामलों में पीठ के ऊपरी हिस्से, कंधे व गर्दन तक में दिखाई देते हैं !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !